सोनू निगम के फ्लाइट में हुए ‘कॉन्सर्ट’ पर 5 एयरहोस्टेस निलंबित

मुबंई

जेट एयरवेज की फ्लाइट में गायक सोनू निगम का गाना उसमें मौजूद 5 क्रू मेंबर्स के लिए भारी पड़ गया। गाने का वीडियो वायरल हो जाने के बाद जेट एयरवेज ने इन 5 क्रू मेंबर्स को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल 4 जनवरी को जोधपुर से मुंबई लौटते वक्त गायक सोनू निगम ने विमान में गाया गाना था। सोनू निगम ने अनाउंसमेंट माइक पर गाना गा कर सबको चौंका दिया था। ये ऐसा तब हो पाया जब क्रू मेंबर्स ने सोनू निगम को गाना गाने के लिए प्लेन का एनाउंसमेंट सिस्टम दे दिया था।

खास बात ये है कि क्रू मेंबर्स के साथ प्लेन के यात्रियों ने भी सोनू निगम को गाना गाने का अनुरोध किया था।

खबरों के मुताबिक, गायक ने पैसेंजर और एयरहोस्टेस के अनुरोध पर दो गाने गाये थे। यश राज की फिल्म ‘वीरजारा’ के गाने ‘दो पल रुका’ और ‘रिफ्यूजी’ फिल्म के गाने ‘पंछी नदियां’ को गाया था।

होली पर स्पाइस जेट के विमानों में क्रू मेंबर्स ने किया था डांस

स्पाइस जेट विमान ने होली के दौरान अपने क्रू मेंबर्स से कई फ्लाइट्स में बॉलीवुड के गानों पर डांस करवाया था। उस मामले में भी डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। इसके अलावा इसका वीडियो जारी होने को गंभीर सुरक्षा खामी मानते हुए दंड लगाया था