Crime, Brother in law murdered his sister in law: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके देवर ने ही कर दी। जिले में टाइपिस्ट की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि देवर ने की थी। भाभी से मजाक करने पर भाभी ने उसको बाल्टी फेंक कर मारी थी। इस बात से नाराज उसने भाभी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
वीरों मामला थाना पुवायां के गांव बनियानी में गांव में अनुपा देवी शाम को अपने खेत में बने मंदिर के पास लकड़ी लेने गई थी। शाम को पति रामप्रकाश घर पहुंचा तो पत्नी घर पर नहीं थी। रामप्रकाश अपने खेत में बने मंदिर में दिया जलाने पहुंचा। मंदिर के पास कुछ लकड़ियां मिलीं और चप्पल पड़ी मिली। इसके बाद शक होने पर राम प्रकाश ने गन्ने के खेत में जाकर देखा तो गन्ने के खेत में उसे अपने पत्नी का शव मिला।
यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके का देवर विपिन चौधरी ने की थी। बताया जा रहा है की भाभी ने मजाक करते हुए आरोपित देवर पर बाल्टी फेंक कर मारी थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने अपनी भाभी की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था और हत्या में इस्तेमाल बेलचा खेत में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी देवर विपिन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। महिला की हत्या से उसके घर में मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस घटना के खुलासे से सन्न रह गया है। किसी को भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई इतनी छोटी सी बात पर हत्या कैसे कर सकता है।
इसे भी पढ़ें –