School Holiday’s: इस राज्य में बंद हुए सभी स्कूल, बच्चों की डबल मौज, दिसंबर में भी रहेगी छुट्टी

School Holiday’s, School Closed: नई दिल्ली। स्कूलों में छुट्टी का इंतजार हर किसी को रहता है। देशभर के लगभग सभी स्कूल हर रविवार को अनिवार्य रूप से बंद रहते हैं, लेकिन हरियाणा राज्य सरकार ने अब स्कूली बच्चों को एक और खुशी का मौका दे दिया है। अब हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल हर महीने के दूसरे शनिवार को भी बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार के इस आदेश को आज यानी 9 नवंबर 2024 से ही लागू कर दिया गया है।

हरियाणा राज्य सरकार का यह फैसला बच्चों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इससे उन्हें दो दिन छुट्टी एंजॉय करने का मौका मिलेगा (शनिवार और रविवार)। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने इस संबंध में जरूरी आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल हर महीने के दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि 9 नवंबर 2024 से ही राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इसे लागू किया जा रहा है।

हरियाणा शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन में लिखा है- ऐसा आदेश पहले भी जारी किया गया था, लेकिन कई स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं। देखने में आया है कि गजेटेड और अन्य छुटि्टयों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई और अन्य एक्टिविटीज के लिए खुले रहते हैं, जो कि गलत है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि छुट्टी के दौरान किसी भी बहाने से स्टूडेंट्स को स्कूल में न बुलाया जाए। अगर ऐसा हुआ तो शिक्षा विभाग स्कूल पर कार्रवाई करेगा।

हरियाणा के पैरेंट्स असोसिएशन ने स्कूलों में दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग बदलने का अनुरोध किया है। उनके मुताबिक, ईवनिंग शिफ्ट वाले ज्यादातर सरकारी स्कूलों की छुट्टी शाम को लगभग 6 बजे हो जाती है। इस वजह से को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है। सर्दियों में दिन जल्दी ढलने से पैरेंट्स काफी चिंतित हैं। पैरेंट्स असोसिएशन ने शिक्षा विभाग से स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा के स्कूल टाइमिंग को जल्द ही बदला जा सकता है।

500 साल पहले बना था भगवान शिव का यह मंदिर, एक दर्शन से पूरी होती हैं सारी मनोकामनाएं

Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं इन चीजों का भोग, घर-परिवार पर बरसेगी प्रभु नारायण की कृपा

हादसे के बाद ब्रेन डेड घोषित हुई पत्नी, फिर मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाकर पति ने दी अंतिम विदाई