UPI के लिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे नियम, नए साल में RBI का तोहफा

Online Payment: UPI पेमेंट करने वालों के लिए 1 जनवरी 2025 से न सिर्फ साल बदल रहा है बल्कि कई नियमों में भी बदलाव होने वाला है। यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने में और सहूलियत मिल सके, जिसे लेकर RBI ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई के कई मोड्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसे 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया जाएगा। यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा रकम UPI के जरिए भेज सकेंगे। आइए जानते हैं UPI से जुड़े नए नियमों के बारे में…

UPI123Pay की बढ़ी लिमिट

RBI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए लाई गई यूपीआई सर्विस UPI123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए कल यानी 31 दिसंबर 2024 तक की डेडलाइन दी गई थी। अगर यह डेडलाइन नहीं बढ़ती है, तो नए साल पर यूजर्स UPI123Pay के जरिए एक दिन में 5,000 रुपये की बजाय 10,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे।

UPI123Pay के जरिए यूजर्स किसी दूसरे UPI यूजर्स को 10,000 रुपये तक भेज सकेंगे। हालांकि, PhonePe, Paytm, GooglePay जैसे स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन लिमिट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ही UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

UPI Circle

इस साल लॉन्च हुई UPI Circle सर्विस को नए साल में BHIM के अलावा अन्य UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल BHIM ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को UPI Circle की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स डेलिगेटेड पेमेंट के लिए अपने फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्तों को अपने सर्किल में जोड़ सकते हैं। UPI Circle में जोड़े गए सेकेंडरी यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए प्राइमरी यूजर्स का अप्रूवल हर पेमेंट के लिए जरूरी होगा या फिर प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स के लिए बिना अप्रूवल के UPI पेमेंट के लिए एक लिमिट सेट कर सकेंगे।