
नई दिल्ली। राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में सितम्बर के आखिरी दिनों में भी लोग झुलसा देने वाली गर्मी से जूझ रहे हैं। तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है, वहीं उमस के कारण महसूस हो रहा है कि पारा 40 के पार पहुंच चुका है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है और 28 से 30 सितम्बर के बीच हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
आईएमडी का कहना है कि इस बार मानसून की वापसी सामान्य समय से दो दिन पहले ही 15 सितम्बर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हो गई थी। अब तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून लौट चुका है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भी मानसून की विदाई हो जाएगी।
गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भी मौसम करवट लेने को तैयार है। बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिम बंगाल में अभी भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ओडिशा, महाराष्ट्र और गुजरात में भी अगले सप्ताह बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ और शुष्क रहेगा, जबकि दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक पूरे देश से मानसून विदा हो जाएगा। इसके साथ ही अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से मौसम में ठंडक का एहसास होना शुरू हो जाएगा। अक्टूबर के अंत तक ठंड दस्तक दे सकती है और नवंबर में कई राज्यों में सुबह-शाम कोहरे के साथ गुलाबी सर्दी का अनुभव होगा।