नई दिल्ली. महंगाई के दबाव में जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए सरकार ने त्योहारों से पहले बड़ी सौगात का ऐलान किया है. होली और दिवाली जैसे प्रमुख पर्वों पर अब राजधानी की महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि इन दोनों त्योहारों पर महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी, जिसकी पूरी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि किसी तरह की असुविधा या बिचौलियों की गुंजाइश भी खत्म होगी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को औपचारिक मंजूरी दे दी गई. सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है. यह योजना भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादे का हिस्सा थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैबिनेट की हरी झंडी के बाद संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे, ताकि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर भुगतान की व्यवस्था समय पर की जा सके.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस योजना का पहला लाभ होली के अवसर पर दिया जाएगा. सिलेंडर की पूरी कीमत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी. चार मार्च को होली का पर्व है और उससे पहले ही पात्र महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करने की तैयारी है. इस सुविधा का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास वैध राशन कार्ड होगा और जो सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानकों पर खरी उतरेंगी.
दिवाली के मौके पर साल की दूसरी किस्त दी जाएगी. यानी हर वर्ष दिल्ली सरकार दो बड़े त्योहारों पर महिलाओं को गैस सिलेंडर के खर्च से राहत देगी. इससे घरेलू बजट पर बोझ कम होगा और त्योहारों की तैयारियां बिना आर्थिक चिंता के पूरी की जा सकेंगी.
सरकार का कहना है कि यह पहल खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग की महिलाओं के लिए राहत लेकर आएगी. लगातार बढ़ती एलपीजी कीमतों के बीच यह निर्णय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है. दिल्ली सरकार ने भरोसा दिलाया है कि योजना को पूरी पारदर्शिता और तय समयसीमा के भीतर लागू किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक इसका लाभ पहुंच सके.
इसे भी पढ़ें –
आज का राशिफल, 21 जनवरी 2026: धन लाभ से लेकर खुशखबरी तक, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
