नई दिल्ली. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने वन रक्षक और वनपाल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. राजस्थान वन रक्षक भर्ती के लिए 10वीं/12वीं पास आवेदन करें.
• RSMSSB वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए जाएंगे.
• RSMSSB पंजीकरण 08 दिसंबर 2020 (मंगलवार) से शुरू हो चुका.
• योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
• rsmssb.rajasthan.gov.in पर अब 22 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे पहले ये तारीख 7 जनवरी थी.
• कुल 1128 वैकेंसी में से 1041 फॉरेस्ट गार्ड और 87 फॉरेस्टर के पद के लिए हैं.
RSMSSB वैकेंसी डिटेल
वन रक्षक -1041 पद
वनपाल – 87 पद
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
फॉरेस्ट गार्ड- उम्मीदवार 10वीं पास हो, देवनागरी लिपि हिंदी और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान हो.
वनपाल- उम्मीदवार 12वीं पास हो, देवनागरी लिपि हिंदी और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान हो.
आयु सीमा
वन रक्षक – 18 वर्ष से 24 वर्ष
वनपाल – 18 वर्ष से 40 वर्ष
सेलेक्शन
लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा शुल्क
जनरल/ओबीसी – 450/-
बीसी/ओबीसी – 350/-
एससी/एसटी- 250/-