फ़टाफ़ट डेस्क। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अप्रेंटिस की 1004 भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां साउथ वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिविजन वर्कशॉप यूनिट के लिए होंगी। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 9 जनवरी 2021 से पहले किए जा सकते हैं।
कहां कितनी भर्तियां
रेलवे भर्ती सेल ने जो भर्तियां निकाली हैं, उनमें से 287 नियुक्तियां हुबली डिविजन में होंगी, वहीं 280 भर्तियां बेंगलुरु डिवीजन में। इसके अलावा 217 कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली में, 177 भर्तियां मैसूर डिवीजन में और 43 रिक्तियां सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर के लिए होंगी।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप रेलवे भर्ती सेल में निकले अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और ऑनलाइन अप्लाई करें। इसके आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देने होंगी। वहीं एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।