आज से महंगे हो गए Airtel और Jio के रिचार्ज, देखें नए प्लान की पूरी लिस्ट

Telicom Sector: Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए मोबाइल टैरिफ में यह बढ़ोतरी की है। आइए, जानते हैं Airtel और Jio के किस रिचार्ज प्लान के लिए अब कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

Airtel के वैल्यू प्लान

screenshot 20240703 0824164600140880287897220
screenshot 20240703 0824326637404320586935270
screenshot 20240703 0824532120473705038053243
screenshot 20240703 0825062030753192705975732
screenshot 20240703 0825182429675694342597583
screenshot 20240703 0825396048480692596090221

इसके अलावा Jio ने अपने 299 और 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। इन दोनों प्लान के लिए यूजर्स को अब क्रमशः 349 और 449 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 349 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा और 449 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, Jio ने अब फ्री में मिल रहे अनलिमिटेड 5G डेटा को भी सीमित कर दिया है। यह बेनिफिट अब केवल 2GB डेली डेटा या इससे ऊपर के प्लान लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा।