Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने लंबे इंतजार के बाद 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने शाम 5 बजे कक्षा 10 और प्रवेशिका परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया। छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
93.03 प्रतिशत रहा परिणाम
पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। दसवीं का कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत और छात्रों का 92.64 प्रतिशत परिणाम रहा। बता दें कि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था और लड़कियों ने बाजी मारी थी।
रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा के साथ बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसम्पर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
10 दिन की देरी से आया परिणाम
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी। दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं, प्रवेशिका में 7063 विद्यार्थी पंजीकृत है। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण रिजल्ट करीब 60 दिन बाद जारी हुआ है। जबकि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 50 दिन बाद जारी किया गया था।
ऐसे करें देखें अपना रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। उसे डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डालें। इसके बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे।
-राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आपको स्ट्रीम चुनकर रोल नंबर दर्ज करना है।
-इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा, जहां से आप नतीजे चेक कर सकते हैं।