नई दिल्ली. Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हुए टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की सेंचुरी की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाया। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर ने मुश्किल में शतक ठोका और एक खास क्लब में जगह पक्की की।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। महज 33 रन पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां आकर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा पारी खेली जिसने मैच का नक्शा बदल दिया। कप्तान के साथ मिलकर 204 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम की वापसी कराई।
जडेजा ने की कपिल देव की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने मुश्किल में बेहद दमदार पारी खेली। राजकोट टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के साथ ही उन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 50 या इससे ज्यादा विकेट के साथ 1000 रन बनाने का कारनाम अंजाम दिया। भारत के अब तक सिर्फ दो ही ऑलराउंडर ऐसा कर पाए थे। दिग्गज कपिल देव ने तीन देशों के खिलाफ ऐसा कमाल किया था। उन्होंने पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 से ज्यादा विकेट लेने के साथ हजार टेस्ट रन भी बनाए थे।
आर अश्विन इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। अब रवींद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लेन के साथ हजार रन बनाने का कमाल कर दिखाया है। 18 टेस्ट खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने 1000 रन बनाने के साथ कुल 56 विकेट भी चटकाए हैं।