जीत का चौका लगाने वाले अमरजीत भगत बने पांचवी बार काँग्रेस प्रत्याशी, समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी

सीतापुर/अनिल उपाध्याय…विधानसभा क्षेत्र क्र-11 से काँग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत का चौका लगा चुके अमरजीत भगत पांचवी बार प्रत्याशी बनाये गए है। काँग्रेस आलाकमान ने अमरजीत भगत पर भरोसा जताते हुए इन्हें पांचवी बार विधायक उम्मीदवार घोषित किया है। पहली सूची में अमरजीत भगत का नाम फाइनल होते ही उत्साहित समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। विधायक निवास एवं शहीद भगत सिंह चौक में आतिशबाजी के दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

बता दे कि, अमरजीत भगत विधानसभा क्षेत्र क्र-11से चार बार विधायक चुने गए है। उन्होंने 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लगभग 37 हजार के भारी मतों से पराजित किया था। जिसके बाद उन्हें काँग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री बनाया है। उनके पास खाद्य एवं संस्कृति मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। अपने मंत्रित्वकाल मे अमरजीत भगत ने एपीएल एवं बीपीएल के लिए एक समान राशनकार्ड जारी कर सभी को खाद्यान्न योजना का लाभ दिलाया था। इसके अलावा संस्कृति मंत्री के रूप में इन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नई पहचान दिलाई थी। मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत ने विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनगिनत काम कराए हैं। इनके नेतृत्व में बिजली, पानी, पुल-पुलिया, सड़क के अलावा सिंचाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुए थे। क्षेत्र की जनता के सुख-दुःख में इनकी सतत भागीदारी ने इन्हें लोगो के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है। इनकी लोकप्रियता से प्रभावित काँग्रेस आलाकमान ने इन्हें पांचवी बार विधायक प्रत्याशी बनाकर इनपर अपना भरोसा जताता है। जिससे उत्साहित समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ मुँह मीठा कराते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी शशि भगत ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता बदरुद्दीन इराकी मनीष गुप्ता मतलूब आलम राजू पणिकर बाबू सोनी युंका विधानसभा अध्यक्ष मंटू गुप्ता युंका ब्लॉक अध्यक्ष पंकज दुबे राहुल गुप्ता रतन यादव उमेश दास शैलेंद्र सिंह तिलक प्रजापति नरेश बघेल पुरुषोत्तम दास समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।