राहुल गांधी ने पीएम केयर पर साधा निशाना.. कहा आपदा में अवसर..

नई दिल्ली। काग्रेंस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर फंड पर एक बार फिर सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाएं हैं। राहुल गांधी ने 6 बिंदुओं में सरकार के अलग-अलग दावों पर निशाना साधा है और कहा कि PM Cares आपदा में अवसर था।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए।21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था। आपदा में अवसर PMCares

एक ट्वीट में ये भी कहा कि मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियाँ गयीं। तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।