Pushpa 2 The Rule: फायर नहीं वाइल्ड फायर है ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने चार दिन में तोड़े ये रिकॉर्ड, BO पर मचाया गदर

Allu Arjun, Pushpa 2 The Rule, Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने की दीवानगी वाइल्ड फायर की तरह फैलती जा रही है। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने केवल चार दिनों में कई फिल्मों का लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’ वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। दुनिया भर में अपार सफलता मिलने के बाद ‘पुष्पा 2’  ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रच दिया है। अल्लू अर्जुन के स्टारडम से लैस और सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही धमाकेदार कमाई कर ली है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में नई ऊंचाइयों को छूते हुए इस फिल्म ने भारत और दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े कायम किए हैं।

पुष्पा 2 की फायर में जलकर राख हुए ये रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया और भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग कर धमाका कर दिया। इसने एटली की ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग का पहला स्थान हासिल किया।

– पुष्पा 2′ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ का 525.45 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

– इसके पहले फिल्म ने ‘बाहुबली’ के 421 करोड़, ‘सालार सीज फायर पार्ट 1’ के 406.45 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ छा गई है।

– अपने पहले दिन, ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राजमौली की RRR को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

– इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने ‘एनिमल’ के चौथे दिन की कमाई के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है। इसी के साथ इस फिल्म ने कई भाषा में नया बेंच मार्च सेट कर दिया है।

पुष्पा 2 ने रिलीज के चौथे दिन की इतनी कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने तीन दिनों में भारत में 529.45 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने भारत में लगभग 141.5 करोड़ रुपए की कमाई की जो शनिवार के कलेक्शन को पार कर गया। सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन से 73.5 करोड़ रुपये, उसके बाद तेलुगु वर्जन से 31.5 करोड़ रुपए और तमिल से 7.5 करोड़ रुपए दर्ज किए गए। सिनेमाघरों में भारी भीड़ के बीच ‘पुष्पा 2’ ने चौथे दिन दुनिया भर में 780 करोड़ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। भारत में चौथे दिन की कमाई ₹50.95 करोड़ किया है। इतना ही नहीं ‘पुष्पा 2’ ने चौथे दिन भी कीर्तिमान रच दिया है।

पुष्पा 2 की खास बातें

– जतारा सीक्वेंस
– कहानी और क्लाइमेक्स
– अल्लू अर्जुन का अभिनय

इसे भी पढ़ें-

आ गई सर्दी’, ठंड से बचने के लिए पुलिस वाले ने कैदी से चलवाई बाइक! खुद पीछे चिपक कर आराम से बैठा

किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका, जज ने सुनवाई से किया इनकार, जानिए क्या बताई वजह?

छत्तीसगढ़ में हिल स्टेशन जैसा नजारा, इस इलाके में घना कोहरा, विजिबिलिटी 5 मीटर… देखिए खूबसूरत तस्वीरें