23 IPS अफसरों का प्रमोशन, 6 डीआईजी बने IG, 8 एसएसपी बने DIG, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (यूपी कैडर) के 23 अधिकारियों को आज प्रोन्नति प्रदान की गई है. प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में 6 पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से पुलिस महानिरीक्षक (IG), 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) और 9 पुलिस अधीक्षकों (SP) को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम मोदक राजेश डी राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अम्बेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-तृतीय, अनिल कुमार सिंह, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश हैं.

अवनीश ने बताया कि मोदक राजेश डी राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह व राजेश कुमार पाण्डेय को पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है. वहीं अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अम्बेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार तृतीय व अनिल कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है. इसके साथ ही सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड अनुमन्य किया गया है.

डीआईजी से आईजी बने अफसर

मोदक राजेश डी राव

विनय कुमार यादव

हीरा लाल

शिव शंकर सिंह

डॉ राकेश सिंह

राजेश कुमार पाण्डेय

एसएसपी से डीआईजी बने अफसर

अमित पाठक

विनोद कुमार सिंह

जोगेन्द्र कुमार

रवि शंकर छवि

प्रतिभा अम्बेडकर

नितिन तिवारी

अशोक कुमार तृतीय

अनिल कुमार सिंह

आईपीएस सेलेक्शन ग्रेड पाने वाले अफसर

सुरेश राव

आनन्द कुलकर्णी

अमित वर्मा

भारती सिंह

विपिन कुमार मिश्रा

माधव प्रसाद वर्मा

सभा राज

स्वामी प्रसाद

सौमित्र यादव

रमेश