एंटरटेनमेंट डेस्क। पैन-इंडिया स्टार प्रभास लंबे इंतजार के बाद अपनी नई फिल्म ‘द राजासाब’ के साथ सिनेमाघरों में लौटे हैं। मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म भले ही प्रभास के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग न बन पाई हो, लेकिन पहले दिन की मजबूत कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें जरूर जगा दीं। शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने प्रतिद्वंद्वी रिलीज़ को पीछे छोड़ा और पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया, जिससे 100 करोड़ क्लब में एंट्री लगभग तय मानी जाने लगी।
हालांकि, दूसरे दिन तस्वीर थोड़ी बदली नजर आई। जबरदस्त शुरुआत के बाद ‘द राजासाब’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और सभी भाषाओं को मिलाकर दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 27.83 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। यह आंकड़ा पहले दिन की 53.75 करोड़ की कमाई के मुकाबले काफी कम है और करीब 48 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दो दिनों में भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 90.73 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो देश में यह आंकड़ा 108.4 करोड़ रुपये को पार कर चुका है। विदेशी बाजारों से फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 138.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यानी महज दो दिनों में ‘द राजासाब’ ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं, जिसका असर सिनेमाघरों की ऑक्यूपेंसी पर भी साफ दिखा। शनिवार को तेलुगु वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 44 फीसदी रही। सुबह के शो में सुस्ती देखने को मिली, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी और नाइट शोज़ 51 फीसदी तक पहुंच गए। हिंदी बेल्ट में फिल्म की पकड़ कमजोर नजर आई, जहां कुल ऑक्यूपेंसी महज 12.95 फीसदी रही। तमिल वर्जन में भी औसत रिस्पॉन्स मिला और कुल ऑक्यूपेंसी 21.11 फीसदी दर्ज की गई।
प्रभास के साथ जरीना वहाब, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकारों से सजी ‘द राजासाब’ की आगे की राह अब वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ पर टिकी है। शुरुआती दो दिनों में मजबूत ग्लोबल कलेक्शन के बावजूद, दूसरे दिन की गिरावट ने मेकर्स की चिंता जरूर बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।
इसे भी पढ़ें –
धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, ₹6 हजार महीने का लालच, आस्था का सौदा और 10 साल पुराना नेटवर्क
प्रेमानंद महाराज के पूर्व निवास फ्लैट में लगी आग, वृंदावन में मचा हड़कंप
