Police Department Recruitment 2024: इस राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, यहां जानें पूरा डिटेल

Police Department Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने का मन है और जी-जान से तैयारी में भी लगे हुए हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट  https://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन आज 4 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जो 31 अक्टूबर तक चलेंगे।

Random Image

वैकेंसी डिटेल

इस वैकेंसी के जरिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 1088 पद भरे जाएंगे। जिसमें से 708 पद पुरुष वर्ग के लिए हैं और 380 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले लोगों की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

सैलरी

708 पदों पर चयन किए गए पुरुष उम्मीदवारों को पे बैंड लेवल-3 के तहत 20200 से 64000 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। वहीं, 380 पदों पर चुनी गईं महिला उम्मीदवारों को भी पे बैंड लेवल-3 के तहत 20200 से 64000 रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 4 चरणों से गुजरना होगा। 1. फिजिकल टेस्ट 2. लिखित परीक्षा 3. डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4. मेडिकल टेस्ट

एलिजिबिलिटी क्राइट्रेरिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना जरूरी है।

HPPSC Constable 2024: ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाएं

– फिर होमपेज पर HPPSC कांस्टेबल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद जरूरी डिटेल डालें।

– फिर आवेदन पत्र सबमिट कर दें।

– अंत में सभी जरूरी डाक्यूमेंट जमा करें।