वाराणसी। देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास आज वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन किया और मां गंगा के पावन तट पर पहुंचे। दशास्वमेध घाट पर कुमार विश्वास ने अपने परिवार संग विधि-विधान से मां गंगा की आरती की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाराणसी का आध्यात्मिक वातावरण उन्हें सदा आकर्षित करता है। विश्वास ने यहां के लोगों से भी मुलाकात की और उनकी भावनाओं को समझा। वाराणसी यात्रा के दौरान उन्होंने यहां की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक महत्ता पर भी चर्चा की।