नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम किसान आंदोलन के बीच हो रहा है. केंद्र सरकार द्वारा कुछ ही समय पहले लाए गए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों के विभिन्न किसान संगठन इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी कई बार इन कानूनों को किसान के हित वाला बता चुके हैं और लगातार कह रहे हैं कि वो किसानों के हित में इनमें संशोधन करने के लिए तैयार हैं लेकिन किसान संगठन कानूनों को पूरी तरह वापस लेने के लिए अड़े हुए हैं.
देखिए Live:-
आज हो रहे मन की बात कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले देशवासियों ने उनकी राय मांग थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा था. आज का ‘मन की बात’ कार्यक्रम इस साल का आखिरी प्रसारण होगा.