राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में शनिवार (10 जनवरी) को एक बड़ा हादसा टल गया, जब भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा एक प्राइवेट एयरलाइन का छोटा विमान हवाई पट्टी से कुछ दूरी पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह A-1 श्रेणी का नौ-सीटर विमान था, जिसमें 4 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी को मामूली चोटें बताई जा रही हैं और उनकी हालत स्थिर है।
यह घटना राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर पहले जल्दा क्षेत्र में हुई, जहां विमान को अचानक क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने बताया कि यह विमान एक प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा संचालित किया जा रहा था और हादसे की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारी जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।
बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राउरकेला के निदेशक प्रसन्ना प्रधान के अनुसार, यह फ्लाइट इंडिया वन एयरलाइंस की थी, जिसका फ्लाइट नंबर C-208 बताया गया है। यह भुवनेश्वर-राउरकेला रूट पर नियमित रूप से संचालित की जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी कारणों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा
Chhattisgarh News: मनरेगा में बदलाव पर कांग्रेस का तीखा हमला, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
