आज 12 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल 28 पैसे महंगा हुआ है लेकिन डीजल की कीमतों में 16 पैसे की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 101.19 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। वहीं डीजल 89.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
इस समय देश के करीब 17 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं। इन 17 राज्यों की लिस्ट में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल है।
•दिल्ली – पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर
•मुंबई – पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर
•चेन्नई – पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
•कोलकाता – पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर
•बेंगलुरु – पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर
•लखनऊ -पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर
•पटना – पेट्रोल 103.52 रुपये और डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर
•भोपाल – पेट्रोल 109.53 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर
•जयपुर – पेट्रोल 108.03 रुपये और डीजल 98.85 रुपये प्रति लीटर
•गुरुग्राम – पेट्रोल 98.83 रुपये और डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।