Petrol-Diesel Price: तेल के नए दाम जारी, जानिए देश में सबसे मंहगा कहां है Petrol?

0
1036
Spread the love

आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। तो वहीं इंटरनेशनल मार्केट में डब्लूटीआई क्रूड में लगातार गिरावट जारी है। वैसे दाम ना बढ़ने के बावजूद भी इस वक्त महानगरों में मुंबई में ही सबसे मंहगा पेट्रोल है तो वहीं दिल्ली महानगर में सबसे सस्ता पेट्रोल है। जबकि पूरे देश की बात करें तो देश का सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर और सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। मालूम हो कि तेल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी होती है।

  • दिल्ली : 95.41 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई : 109.98 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता : 104.67 रु रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई : 101.40 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: 100.58 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ:95.28रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद:108.20 रुपये प्रति लीटर
  • श्रीगंगानगर: 112 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्ट ब्लेयर: 82.96 रुपये प्रति लीटर

● घर बैठे चेक करें तेल के दाम

इस वेबसाइट पर क्लिक करें
https://iocl.com/petrol-diesel-price
या गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें। या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।

लद्दाख, कर्नाटक, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, नागालैंड ,पंजाब, गोवा, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में वैट कम हुआ, जिसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी से गिरावट आई है।

About The Author