नई दिल्ली। आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार जारी है। दरअसल, आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 92.86 रुपये और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
पेट्रोल-डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 85.67 रुपये और डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 84.43 रुपये और डीजल 77.08 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 85.40 रुपये और डीजल 76.60 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 88.76 रुपये और डीजल 81.63 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 84.80 रुपये और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरु में पेट्रोल 89.21 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर के भाव ग्राहकों को मिल रहा है।
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है।