नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमतों में कमी की है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 13-14 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम 14-16 पैसे प्रति लीटर कम हुए। इससे एक दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते की पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कई बार कटौती की गई। जिससे पेट्रोल की कीमत में 53 पैसा प्रति लीटर की कमी आ गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपये और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
देखिए देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम-
• दिल्ली पेट्रोल 81.55 रुपये और डीज़ल 72.56 रुपये प्रति लीटर है।
• मुंबई पेट्रोल के दाम 88.21 रुपये और डीज़ल 79.05 रुपये प्रति लीटर है।
• कोलकाता पेट्रोल 83.06 रुपये और डीज़ल 76.06 रुपये प्रति लीटर है।
• चेन्नई पेट्रोल 84.57 रुपये और डीज़ल के दाम 77.91 रुपये प्रति लीटर है।
• नोएडा पेट्रोल 81.95 रुपये और डीज़ल 72.87 रुपये प्रति लीटर है।
• गुरुग्राम पेट्रोल 79.72 रुपये और डीज़ल 73.03 रुपये प्रति लीटर है।
• लखनऊ पेट्रोल 81.85 रुपये और डीज़ल 72.77 रुपये प्रति लीटर है।
• पटना पेट्रोल 84.13 रुपये और डीज़ल 77.87 रुपये प्रति लीटर है।
• जयपुर पेट्रोल 88.73 रुपये और डीज़ल 81.53 रुपये प्रति लीटर है।
इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।