महाकुंभ जाते समय दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर में घुसी, 4 की मौत, 13 घायल

Accident News: माघ पूर्णिमा पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु देश भर के कोने-कोने से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। संघम घाट से लेकर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हाईवे सब श्रद्धालुओं के सैलाब से फुल चल रहा है। इस बीच फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही ट्रैवेल बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास गिट्टी भरे डंपर में पीछे से टकराई। इस हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की भयावहता

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयंकर था कि डंपर ने ट्रैवलर बस को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए चला गया। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ट्रैवलर बस में सवार कुल 21 दर्शनार्थियों में बस चालक सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि डंपर में फंसी बस को लापरवाही बरतते हुए डंपर चालक खींचकर लेता चला गया। यह घटना दूधी कगार मोड़ के समीप बुधवार को लगभग सुबह 5:00 बजे हुई।

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले थे श्रद्धालु

पुलिस के अनुसार, ट्रैवलर बस में सवार सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैवलर बस, पीछे से आकर, एक डंपर से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक अमन चौधरी, यात्री अनूप झा, रुक्मणी चौधरी और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई है। 13 घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें –

Chhattisgarh News: टमाटर की आड़ में गंदा काम, लाखों की अवैध शराब जब्त, जानिए कैसे चल रहा था खेल

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों के लिए आई ये बड़ी जानकारी

IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या