OMG! अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, 2 शरीर, 1 दिल! जन्मे अद्भुत जुड़वा, परिवार और डॉक्टरों की चिंता बढ़ी!

Curious Case: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं, जिसमे दो अलग अलग भ्रूण शुरुआती अवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं। ऐसे में ये स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है क्योंकि एक दिल से दो नवजात का जीवित रह पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है।

वकीलों पर किए लाठीचार्ज के विरोध में अदालतें आज ठप… न्यायिक कामकाज बहिष्कार.. उच्च स्तरीय जांच समिति और मुआवजे की मांग

Chhattisgarh: अम्बिकापुर में कानून-व्यवस्था पर संकट… कांग्रेस पार्षद के घर पर नकाबपोशों का हमला.. पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर