बलरामपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी आकाश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार, बलरामपुर जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को गुलाब का फूल भेंट किया।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रुपेश यादव ने प्रशासनिक असफलताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सतनामी समाज के निर्दोष लोगों और युवा विधायक देवेंद्र यादव समेत एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में हुई सेंध के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम भाजपा सरकार की कांग्रेस पार्टी के प्रति द्वेष को दर्शाता है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से विरोध जताते हुए बलरामपुर एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम गुलाब का फूल भेंट कर विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव अमीनसाय, जिला सचिव देवनारायण, ब्लाक अध्यक्ष बलरामपुर जीत गुप्ता, संतोष सिंह, राहुल सिंह, विशाल दास, राजा साहू, हेमंत, मनीष, हबीबुल्लाह अंसारी, अनिल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।