New Criminal Laws: भारत ने अपने लीगल फ्रेमवर्क में एक बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। 1 जुलाई से, तीन नए अपराधिक कानून लागू हो गए हैं। ये पुराने जमाने के अंग्रेजों के राज के वक्त बने कानूनों को बदल दिया गया है। इन नए कानूनों को “भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)”, “भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस)” और “भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए)” नाम दिया गया है। इन कानूनों में क्रमशः 1860 के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1973 की दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदल दिया है. इनके अलावा भी बदला हुए हैं। आज हम बदले हुए 15 कानूनों के बारे में बता रहे हैं।
क्राइम और उनकी सजा