मुंबई। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने महायुति के नेताओं को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है। राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समर्थन पत्र दिया है। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे, इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी।
देवेंद्र फडणवीस बोले- तीनों नेता मिलकर लेते हैं फैसला
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम पद सिर्फ टेक्निकल हैं। हम तीनों नेता मिलकर ही फैसला लेते हैं। मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सरकार में शामिल होने की विनती की है। शिवसेना नेताओं की भी यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। 5 दिसंबर को 5.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। इस मामले पर अब एकनाथ शिंदे ने बयान देते हुए कहा है कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। आज मैंने उन्हें समर्थन दिया है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले अजित पवार
अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं दिल्ली में किसी से मिलने नहीं गया था, लेकिन चैनल वालों ने चलाया कि (अमित शाह) मुझसे नहीं मिले। मेरी पत्नी को वहां बंगला अलॉट हुआ है। वो काम और इसके अलावा मुझे अपने वकीलों से भी मिलना था। मुंबई की तुलना में दिल्ली में थोड़ा आराम मिलता है।’ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा, “आज वे (देवेंद्र फडणवीस) भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गए हैं और वे मुख्यमंत्री भी बनने जा रहे हैं। यह उनकी हैट्रिक है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।