नई दिल्ली. कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है कुछ ऐसे देश हैं जिसमें इस वायरस ने बहुत ज्यादा तबाही मचाई रखी हुई है. अमेरिका इटली स्पेन और ईरान जैसे कई और देश हैं जिनमें इस वायरस के कारण बहुत ज्यादा जाने गई हैं. विश्व भर में लगभग 70 हजार से भी ज्यादा मौतें हुई हैं वहीं भारत में यह आंकड़ा 111 का है. एक तरफ जहां देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर देश के वैज्ञानिक इस बीमारी से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं इन सबके बीच देश में पहला ड्राइव थ्रू टेस्ट टेस्टिंग सेंटर शुरू किया गया है जिसके जरिए अब राह चलते ही लोगों के संक्रमण की जांच की जा सकेगी.
सरकार ने देश में कुछ चुनिंदा पाथलैब्स को कोविड-19 की टेस्टिंग की अनुमति प्रदान की थी जिसमें देश के कई बड़े शहरों में उपलब्ध है इन पैथोलॉजी सेंटर को शामिल किया गया था अब सरकार इस मामले में एक कदम और आगे बढ़ चुकी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के Dr. Dang Labs ने आज ड्राइव थ्रू टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की है. फिलहाल इसे दिल्ली के पंजाबी बाग एरिया में शुरू किया गया है.
इस सर्विस के माध्यम से प्रतिदिन 35 से 40 लोगों की टेस्टिंग की जा सकेगी साथी संक्रमित व्यक्ति और जांचकर्ता के बीच संपर्क कम से कम हो इसकी एहतिहात बरती जाएगी. साथ ही भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो इस टेस्टिंग कैपेसिटी में और भी विस्तार किया जाएगा.