जयपुर. फिल्मों ये टीवी सीरियल्स में अक्सर हमने देखा है कि जुड़वा भाई या बहनों की आदतों को समान दिखाया जाता है। ये बताया जाता है कि जब किसी एक को दर्द होता है तो दूसरा भी वो महसूस करता है, किसी एक को भूख लगती है तो दूसरे को भी लगती है। कुल मिलाकर ये बताने की कोशिश होती है कि जुड़वा भाई बहनों में कोई ऐसा तार जुड़ा होता है जिससे वो एक दूसरे के सुख दुख महसूस करते हैं और ये उनके व्यवहार में भी झलकता है। लेकिन हाल ही में राजस्थान में सामने आया मामला चौंकाने वाला है।
यहां दो जुड़वा भाइयों की मौत एक ही तरह से हुई और ये दोनों एक दूसरे से करीब 900 किलोमीटर दूर अलग अलग राज्यों में थे। 26 साल के सोहन सिंह और सुमेर सिंह का जन्म बाड़मेर में हुआ था। सुमेर सिंह गुजरात की एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता था और सोहन सिंह जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बुधवार को गुजरात में सुमेर सिंह फोन पर बात कर रहा था और उसी दौरान छत से फिसलकर गिरने से उसकी मौत हो गई। ये खबर सुनने के बाद सोहन सिंह भी अपने घर पहुंचा लेकिन यहां एक दूसरा हादसा उसका इंतजार कर रहा था। गुरूवार को वो फिसलकर वॉटर टैंक में गिरा और उसकी भी मौत हो गई।
इस तरह यकायक दो बेटों के चले जाने से घरवाले सदमे में हैं। वहीं लोग इस बात से भी ताज्जुब में हैं कि आखिर दोनों की मौत एक ही तरह से फिसलकर कैसे हो सकती है। इस मामले में बाड़मेर के सिंदली पुलिस थाने के एसएचओ ने दूसरी मामले में खुदकुशी की आशंका से इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि हो सकता है कि भाई की मौत से दुखी सोहन सिंह ने ये कदम उठाया हो। इस मामले में सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगी लेकिन इस घटना के बाद इलाके में इन दो भाइयों की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।