जींद. हरियाणा में चार दिन से 9वी कक्षा से लेकर 12वी कक्षा तक स्कूल खुलने के बाद अब छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने शुरू हो गए हैं. जींद के नरवाना कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिनको अब होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. तीन बच्चे पॉजिटिव मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों को सलाह दी है कि वह सभी बच्चों के कोरोना टेस्ट करवाएं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रूटीन स्क्रीनिंग के बाद ये बच्चे पॉजिटिव मिले हैं. अभी स्कूल के 250 बच्चो के टेस्ट हुए थे, जिनमे तीन पॉजिटिव मिले है बाकियों की टेस्ट अभी जारी है. स्कूलों को बोला गया है कि जो भी बच्चा किसी भी लक्षण से ग्रसित है, जैसे खांसी जुखाम, बुखार तो उसको तुरंत आइसोलेट करें और जरुरी कदम उठाए. ये वायरस से बच्चों में बड़ों से ही आया होगा, इसलिए परिवार की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.