12 घंटे बाद भी नहीं बुझी चमड़ा कारखाने में लगी भीषण आग, दो दमकलकर्मी घायल, बचाव कार्य जारी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार को एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. कोलकाता पुलिस ने आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे मेहर अली लेन में एक चमड़ा बनाने के कारखाने में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में इलाके को खाली करा लिया है. आग इतनी भीषण है कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सका है.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग के दो कर्मियों को चोटें आईं हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अब तक कुल 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई है. वहीं, दमकल विभाग के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे हुए हैं. लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी ला-लाकर आग बुझाने में लगे हुए हैं.