सीआरपीएफ जवान ने नाबालिग बेटे को गोली मारी, फिर की खुदकुशी की कोशिश, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़। हरियाणा के भिवानी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कर्मी ने पत्नी के साथ झगड़े में बेटे के हस्तक्षेप के नाराज होकर नाबालिग बेटे को गोली मार दी और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि झज्जर जिले के झांसवा गांव का निवासी संजय सीआरपीएफ में काम करता है और दिल्ली में तैनात है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह संजय अवकाश पर घर आया था, जहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। पुलिस ने बताया कि संजय के 17 साल के बेटे हैप्पी ने माता-पिता के झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन इससे नाराज होकर संजय ने रिवाल्वर से हैप्पी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि गोली हैप्पी के पैर में लगी, जिसके बाद संजय ने अपनी कनपटी पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और बाप-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। डीएसपी बलिसिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गोली के दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।