Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रुकी हुई 971 पदों के एसआई भर्ती की प्रक्रिया फिर से जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित आमसभा में ऐलान करते हुए, प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पिछले चार से साल से अटकी हुई हैं। इसके अन्तर्गत सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती होना हैं। एसआई भर्ती के प्रथम चरण में दस्तावेज़ और शारीरिक नापजोख की प्रक्रिया पिछले वर्ष 5 जुलाई को विभाग द्वारा पूरी कर ली गईं। 6 नवंबर को लिखित परीक्षा होनी थी।आदिवासी आरक्षण के मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद, इसकी प्रक्रिया रोक दी गईं थीं। इसके बाद SI उम्मीदवारों ने कई स्थानों पर जाकर लगातार धरना प्रदर्शन किया। अब सीएम भूपेश बघेल ने प्रक्रिया जल्द शुरू करने का ऐलान किया हैं।