BIG BREAKING: चक्रवाती Cyclone Mocha की तबाही, और भी भारी तबाही की आशंका, देखिए VIDEO

VIDEO: म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग ने कहा हैं कि, खतरनाक चक्रवाती तूफान मोचा अब बंगाल की खाड़ी से टकराने के बाद अंदर की ओर बढ़ रहाहैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि, उनकी इमरजेंसी रिस्पांस टीम प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली लोकल रेस्क्यू टीम के साथ सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, रखाइन राज्य और इसके नजदीकी क्षेत्रों के अलावा राज्यों में शनिवार को 10 इमरजेंसी रिस्पांस टीम, और भोजन, पीने के पानी, और बचाव उपकरण ले जाने वाले 112 वाहनों को तैनात किया गया हैं।

स्थानीय मिडिया की माने तो, चक्रवात से पहले ही रखाइन में सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका हैं। मौसम ब्यूरो के अनुसार, अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा हैं। जिससे चिन राज्य और मैगवे क्षेत्र से टकराने का अनुमान हैं।

देखिए VIDEO –