नक्सलियों के स्टेट सचिव की मौत के बाद..अब उसकी पत्नी की भी हुई मौत..कोरोना से हुई मौत!..

फ़टाफ़ट डेस्क..नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव हरिभूषण की मौत के बाद अब उसकी पत्नी की मौत की खबरें मिल रही है..जिसकी पुष्टि तेलंगाना पुलिस ने कर दी है..

जानकारी के मुताबिक हरिभूषण की पत्नी सारदएक्का हरिभूषण के इलाज के दौरान कोरोना की चपेट में आई थी..और 24 जून को हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई है..पुलिस अब भी यह अंदेशा लगा रही है..की कुछ और नक्सली कोरोना संक्रमित है..