कोरोना काल में धूमधाम से, हाथी के साथ निकाला शव यात्रा.. 14 परिजनों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

भीलवाड़ा. कोरोना काल में एक बुजुर्ग की मौत पर नियमों का उल्लंघन कर धूमधाम से उसकी शव यात्रा निकालना भीलवाड़ा शहर के एक परिवार को महंगा पड़ गया है. इसमें न केवल बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए बल्कि एक हाथी भी शामिल किया गया.

धारा-144 लगी होने के बावजूद भीड़भाड़ के साथ शव यात्रा निकालने पर पुलिस ने मृतक के 14 परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने आमजन को चेताया है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना करे जो दूसरों के जीवन को जोखिम में डालती हो.

शहर के सुभाष नगर थाना इलाके में लादूलाल श्रीवाल की मौत पर उनके परिजनों ने हाथी और बड़ी संख्या में लोगों के साथ ब्राह्मणों की कुई से कोठारी नदी तक धारा 144 का उल्लंघन करते हुए धूमधाम से शव यात्रा निकाली थी. इस शव यात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुभाष नगर पुलिस ने प्रसंज्ञान लेते हुये मृतक के 14 परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की है.