ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को 16 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल खुलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले स्कूलों में कोविड टेस्ट करने शुरू कर दिए है, जिससे विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन टेस्ट के पहले ही दिन 16 अध्यापकों का कोरोना की चपेट में आना चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रैपिड एंटीजन के 230 जबकि RTPCR के 81 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए, जिनमें से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 11 शिक्षक गगरेट, 2 होशियारपुर, 2 अंब व 1 ऊना से संबंधित है। संक्रमित शिक्षकों होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है। उधर, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य खंड गगरेट डॉ० सुमन ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले स्कूल के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। पहले ही दिन क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कोरोना टेस्ट लिए गये हैं। इनमें से 16 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे व उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी।