सेंट्रल जेल में 14 कैदियों को कोरोना, मचा हड़कंप… मरीजों के लेकर बढ़ी समस्या

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में केंद्रीय कारागार में कोरोना का खतरा बढ़ा है। यहां 14 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कैदियों के अलावा, एक अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हुआ है। ऐसे में जेल में कोरोना का संकट बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जेल में 14 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इससे पहले, भी जेल के नौ लोग संक्रमित हुए थे। मौजूदा में सेंट्रल जेल में करीब 400 कैदी हैं।

दरअसल, कैदियों के संक्रमित होने से पुलिस और प्रशासन की परेशानी भी बढ़ी है. क्योंकि ये कैदी संगीन अपराधों के चलते जेल में बंद हैं और इन्हें आम लोगों के साथ कोविड केयर सेंटर में भेजना मुश्किल है. कैदियों को बिना सुरक्षा सेंटर भेजना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.