रायपुर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर रमन सिंह ग्राम स्वराज अभियान के समापन अवसर पर सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह एवं आजीविका एवं कौशल विकास मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले 10 स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित इन स्वच्छता दूतों में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम झोेड़ियाबाडम के बलराम कश्यप, गांव में लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए, कोण्डागांव के ग्राम बड़ेकनेरा के प्रकाश चुरगिया को युवाओं और महिलाओं को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए, रायगढ़ जिले विकासखण्ड सारगंढ़ के नारायण गोस्वामी को ओडीएफ स्थायित्व के लिए, दुर्ग जिले के ग्राम रिसामा की श्रीमती योगिता चन्द्राकर को ग्राम पंचायत में ओडीएफ स्थायित्व के लिए, बेमेतरा जिले के ग्राम रवेली के कैलाश को शौचालय के नियमित उपयोग हेतु लोगों को जागरूक करने, सरगुजा जिले के ग्राम करमहा की श्रीमती रश्मि महंत को शौचालय उपयोग के लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए, जशपुर जिले के ग्राम गट्टीगुड़ा की श्रीमती जेम्मो टोप्पो को चौपाल के जरिए जन-जागरूकता के लिए और कबीरधाम (कवर्धा) जिले के ग्राम कुम्ही के विधानंद चन्द्रवंशी को शौचालय निर्माण पूर्ण कराने में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार धमतरी जिले के ग्राम भुसरेंगा के कौशल चन्द्राकर को शौचालय का नियमित उपयोग और स्थायित्व के लिए और रायपुर जिले के ग्राम टेंमरी की श्रीमती त्रिवेणी साहू को शौचालय एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया…