
नई दिल्ली। Flipkart पर फिर से नई फ्रीडम सेल शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 अगस्त को शुरू हुई सेल पिछले सप्ताह 8 अगस्त को खत्म हुई है। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, होम अप्लांयसेज आदि की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अब एक और नए फ्रीडम सेल की घोषणा की है, जो 13 जुलाई को शुरू होगी। इस सेल में आपको कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। Apple और Samsung के फ्लैगशिप फोन को आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे।
13 अगस्त से नई सेल
Flipkart वेबसाइट के मुताबिक, 13 अगस्त से शुरू होने वाली इस सेल में Samsung, Motorola, Vivo, Asus, HP, TCL जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिलेंगे। कंपनी ने कुछ ऑफर्स भी रिवील किए हैं। 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच चलने वाली इस सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर 10% का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट के बैनर के मुताबिक, इस सेल में VIP और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली एक्सेस दिया जाएगा। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस सेल में यूजर्स के लिए 78 फ्रीडम डील्स ऑफर किया जाएगा। इसमें यूजर्स को प्रोडक्ट की खरीद पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट सुपर कॉइन के जरिए दिया जाएगा।
आधी कीमत में Apple, Samsung के फोन
फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे इस सेल में एप्पल के पुराने iPhone मॉडल को लगभग आधी कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसमें iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज पर 40% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, iPhone 15 और iPhone 16 पर भी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S24 सीरीज के फ्लैगशिप फोन आप इसमें आधी कीमत में घर ला सकते हैं। वहीं, इस साल लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज के सभी मॉडल में भी प्राइस कट देखने को मिल सकता है।