नई दिल्ली
नेस्ले इंडिया स्नैपडील के जरिये चिकन वैरिएंट का मैगी नूडल्स पेश करने जा रही है। इसकी बिक्री 11 फरवरी से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शुरू हो जाएगी। हालांकि लिमिटेड पैक में इसकी बिक्री प्रि-रजिस्ट्रेशन के जरिये होगी। रजिस्ट्रेशन विंडो बुधवार को रात 11 बजे तक खुली रहेगी।
नेस्ले और स्नैपडील ने पिछले साल नवंबर में भारत में मसाला मैगी नूडल्स बेचने के लिए समझौता किया था। फूड सेफ्टी रेगुलेटर एफएसएसएआई ने मैगी नूडल्स को खाने के लिए असुरक्षित और खतरनाक बताया था क्योंकि इसमें मोनोसोडियम ग्लूकामेट (एमएसजी) निर्धारित मात्रा से ज्यादा पाया गया था। एमएसजी स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
एफएसएसएआई के खुलासे के बाद कई राज्यों में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद सरकारी मान्यता प्राप्त तीन लेबोरेटरी में नूडल्स का टेस्ट करके सुरक्षित बताया गया। इसके बाद अगस्त में बांबे हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया। इससे मैगी नूडल्स का रास्ता साफ हो गया।