Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण बस हादसा, भारतीय यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, बड़े जानमाल के नुकसान की आशंका

Nepal Bus Accident: नेपाल के तनहुन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, 40 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर मार्सयांगडी नदी में गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

तनहुन जिले के जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपकुमार राया ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस उत्तर प्रदेश की यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट की थी और पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय प्रशासन और नेपाल पुलिस की टीम मौके पर जुटी हुई है और नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Random Image