मुंबई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल जितनी आलीशान है उतना ही आलीशान उनका घर भी है। इस घर का नाम एंटीलिया है और यह मुंबई के दक्षिण में कंबाला हिल इलाके में अल्टमाउंट रोड पर स्थित है। करीब 2 बिलियन डॉलर की लागत में बना यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और 2010 में बनकर तैयार हुआ। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ इसमें 2012 में शिफ्ट हुए थे। यह आलीशान घर 7 स्टार होटल को भी टक्कर देता है। मुकेश अंबानी के एंटीलिया की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 फ्लोर हैं। आइए इस आलीशान एंटीलिया की झलक देखते हैं।