
Most Expensive Schools of India: क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे स्कूल हैं। जहां पढ़ाई की फीस इतनी ज्यादा है कि आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे? जी हां, ये स्कूल अपनी शानदार सुविधाओं, बेहतरीन शिक्षा और खूबसूरत लोकेशन के लिए जाने जाते हैं। इन स्कूलों में दाखिला लेना किसी सपने से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि इन स्कूलों की फीस कितनी हैं।
1. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी – यह एक इंटरनेशनल को-एजुकेशन स्कूल है, जो अपनी खूबसूरत लोकेशन और यूनीक टीचिंग मैथड के लिए जाना जाता है। यहां की सालाना फीस 18-20 लाख रुपये है।
2. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी – गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल ऊटी में एक को-एजुकेशन बोर्डिंग स्कूल है। यह स्कूल अपनी आधुनिक सुविधाओं और इंटरनेशल लेवल की शिक्षा के लिए जाना जाता है। यहां छात्रों से लगभग 12-14 लाख रुपये सालाना फीस ली जाती है।
3. दून स्कूल, देहरादून – द दून स्कूल भारत के सबसे प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इसकी स्थापना 1935 में हुई थी और यह अपने एकेडमिक एक्सीलेंस और डिसिप्लिन के लिए जाना जाता है। यहां की सालाना फीस लगभग 10-12 लाख रुपये है।
4. इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई – इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल मुंबई में पहला इंटरनेशनल बैकलॉरिएट स्कूल है, जो अपनी आधुनिक सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के लिए जाना जाता है। इसकी फीस सालाना 10 लाख रुपये से ज़्यादा है।
5. द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर – द सिंधिया स्कूल एक ऐतिहासिक स्कूल है, जिसकी स्थापना 1930 में हुई थी। यह स्कूल अपने शानदार कैंपस और डिसिप्लिन्ड एनवायरमेंट के लिए जाना जाता है। यहां लगभग 8-10 लाख रुपये सालाना फीस ली जाती है।
6. मेयो कॉलेज, अजमेर – मेयो कॉलेज एक सैनिक स्कूल है, जो अपनी डिसिप्लिन और एकेडमिक एक्सीलेंसी के लिए जाना जाता है। यह भारत के सबसे पुराने स्कूलों में से एक, जिसकी सालाना फीस लगभग 6-8 लाख रुपये है।
7. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई – यह स्कूल आईबी और कैम्ब्रिज आईजीसीएसई सिलेबस प्रदान करता है। इस स्कूल की फीस सालाना 7-8 लाख रुपये है।
8. लॉरेंस स्कूल, सनावर – एक को-एजुकेशनल बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी सालाना फीस 6-8 लाख रुपये है।
9. वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून – वेल्हम ऑल-गर्ल्स स्कूल एक फेमस बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी फीस लगभग 5-7 लाख रुपये सालाना है।
10. बिशप कॉटन स्कूल, शिमला – यह स्कूल लड़कों के लिए है। इसकी वार्षिक फीस लगभग 5-6 लाख रुपये है।
(डिस्क्लेमर- फीस अलग अलग रिसोर्सेज के आधार पर दी गई है। क्लास और सुविधाओं के हिसाब से फीस कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिए एडमिशन लेने से पहले संबंधित स्कूल से फीस के बारे में पूरी जानकारी ले लें।)