प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ है। कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई गई। इनमें 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। कई नए चेहरों को मंत्री परिषद में जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में रामनाथ कोविंद से सबसे पहले शपथ लेने वालों में असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव, मंसुख मंडाविया, पशुपति कुमार पारस, सांसद राजीव चंद्रशेखर और शोभा करंदलाजे, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपीएस बघेल शामिल हैं।
गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत कई मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति की गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री परिषद के सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई नेता, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-
Breaking News : मोदी सरकार के दो बड़े मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा