
India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान बार-बार यह दावा कर रहा है कि भारत कभी भी उसके ऊपर हमला कर सकता है। इसे लेकर पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। इधर भारत में भी युद्ध होने की स्थिति में हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं। भारत के गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश भर के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया है। इससे पहले गृह सचिव ने मंगलवार को सुबह 10.45 बजे एक बड़ी बैठक बुलाई है।
UNSC की बैठक के बाद नहीं जारी हुआ बयान
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में विचार-विमर्श किया, जिसमें राजदूतों ने संयम और बातचीत का आह्वान किया। 15 देशों की सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित यह मीटिंग सोमवार दोपहर को करीब डेढ़ घंटे तक चली, लेकिन बैठक के बाद परिषद की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया। पाकिस्तान, जो परिषद का एक अस्थायी सदस्य है, ने मौजूदा हालात पर ‘बंद कमरे में विचार-विमर्श’ का अनुरोध किया था।
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, रात भर की गोलाबारी
पाकिस्तानी सेना ने 05-06 मई 2025 की रात फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
बडगाम में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच कश्मीर के बडगाम जिले के बुचिपोरा में नाका चेकिंग के दौरान हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए।