रायपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बलरामपुर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है..धीरज सिंहदेव वर्तमान समय मे रामकृष्ण केयर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है..धीरज सिंहदेव ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी की दुआओ का असर है..और मैं जल्द ही स्वस्थ्य होकर आपकी सेवा में उपलब्ध रहूंगा..
पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा..की मंत्री जी स्वयं सड़क हादसे में चोटिल हुए ..और अभिभावक के रूप में मिनट टू मिनट मेरे स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों के संपर्क में रहे..
वही मंत्री रामविचार नेताम ने भी धीरज सिंहदेव को संकटमोचक कहते हुए कहा था..की धीरज सिंहदेव की वजह से उन्हें एक नया जन्म मिला है!..
बता दे कि 22 नवम्बर की देर शाम कवर्धा दौरे से लौटने के दौरान जेवरा-सिमगा के बीच मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई थी..काफिले की जिस वाहन को पिकअप ने टक्कर मारी उस गाड़ी में मंत्री रामविचार नेताम, धीरज सिंहदेव समेत वाहन चालक और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सवार थे.. सड़क दुर्घटना के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा ले जाया गया था..जहाँ से डॉक्टरों की निगरानी में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी घायलों को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया था…