नई दिल्ली. राज्यसभा में 55 सीटें खाली होने वाली है जिसपर 26 मार्च को चुनाव होना है. जिसके लिए देश भर के दिग्गजों ने नामांकन भरा है जिसे लेकर कई सियाशी मनमुटाव और बयानबाजी देखने को मिल रही है. इसी बीच राज्यसभा के लिए एक और नाम को लेकर सवाल उठने लगे.
दरअसल राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है. उनके नामित होने से राजनीतिक महकमे में कई सवाल उठने लगे जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजवाला ने दो मीडिया रिपोर्ट्स का स्क्रीनशॉट लेकर कहा की तस्वीरें सब कुछ कह रही है. वहीं असद्दुदीन ओवैसी ने भी गोगोई के नामित होने पर सवाल उठाए.
गोगोई पिछले साल 17 नवंबर को रिटायर हुए थे. सीजेआई गोगोई को वैसे तो कई फैसलों के लिए याद किया जाता है, लेकिन अयोध्या मामले पर फैसला उनके सबसे बड़े फैसलों में गिना जाता है. देश की शीर्ष अदालत के अस्तित्व में आने के पहले से चल रहे इस राजनीतिक और धार्मिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर गोगोई की अगुवाई वाली बेंच का फैसला एक नजीर के तौर पर देखा जाएगा.